Police मनेंद्रगढ़ सरगुजा

एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथ पकड़ा

मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के एक कर्मचारी को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने आरोपी की पहचान जिले के खडगंवा गांव में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना परियोजना अधिकारी के कार्यालय में सहायक ग्रेड-II लेखाकार रविशंकर खलखो के रूप में की है। चंद्रा ने बताया कि विभाग को महिला स्वसहायता समूह को रेडी टू ईट सामग्री बनाने और बाटने के काम के एवज में कुल 9 लाख में से बचे हुए 6.50 लाख रुपये का बकाया भुगतान करना था। जिसके एवज में लेखाकार ने शिकायतकर्ता से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन उनके बीच 1 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। एसीबी अधिकारी ने कहा कि खल खो को विभाग ने तब रंगे हाथ पकड़ा जब वो अग्रिम भुगतान के रूप में 50,000 रुपये ले रहा था।

Tags

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506193