QR Code Fraud: डिजिटल का दौर है और लोग कैश संभालने की झंझट से दूरे रहना चाहते हैं. इसलिए ज़्यादातर लोग QR Code के ज़रिए Payment? करना पसंद करते हैं. क्योंकि यहां से पैसा ट्रांसफर करना आसान है और इसमें वक़्त भी बचता है. लेकिन आपकी ज़रा सी भी लापरवाही आपका पूरा अकाउंट ख़ाली कर सकती है. QR Code से Payment? करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना है ये हम आपको बताएंगे इस वीडियो में. अगर आप भी QR Code के ज़रिए पेमेंट करते हैं. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. Payment? करते वक़्त इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि स्कैन करने पर क्यूआर कोड आपको केवल आपके पेमेंट्स ऐप पर ही ले जाए.अगर यह ऐप आपको कहीं और ले जाता है तो फिर आपको अलर्ट रहने की ज़रूरत है. अगर कभी भी क्यूआर कोड स्कैन करने पर आपको कोई लिंक किसी ऐप को डाउनलोड करने की तरफ़ ले जाता है. तो आप फ़ौरन उस लिंक से पीछे हट जाएं. क्योंकि ऐसा हो सकता है कि उस लिंक से आप जिस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं वो ऐप आपके अकाउंट में रखे पैसों की सारी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा दें इसलिए इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि Payment करते वक़्त किसी अंजान लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें. कई बार हैकर्स आपको ई-मेल के ज़रिए क्यूआर कोड्स भेजते हैं. कि अगर पेमेंट फेल हो गई है तो हमारे भेजे गए इस QR Code के ज़रिए Payment कर सकते हैं. अगर आपने ग़लती से भी ऐसा किया तो आपके अकाउंट से पैसे ग़ायब हो सकते हैं. इसलिए इस तरह के मेल से बचें और इनमें आए क्यूआर कोड्स को कभी स्कैन न करें. ऐसा करने से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आपको इस बात का ख़ास ख़्याल रखना है कि अगर कोई भी शख़्स आपको अमाउंट रिसीव करने के लिए भी QR Code स्कैन करने को कहता है तो आपको भूल कर भी ये ग़लती नहीं करनी है. क्योंकि आपको कभी भी पैसे रिसीव करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की ज़रूरत नहीं होती है. और ना ही पेमेंट रिसीव करते वक़्त पिन डालने की ज़रूरत होती है. अगर आप लापरवाही करते हुए किसी के कहने पर पेमेंट रिसीव करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करते हुए पिन डालते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. जिससे आपके अकाउंट से पैसे ख़ाली हो सकते है. इसलिए शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप या फिर किसी भी छोटी-बड़ी दुकान में जब आप क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल काफी एहतियात के साथ करना चाहिए. ताकि आप इस तरह की धोकाधड़ी से बच सकें और अपनी मेहनत की कमाई का पैसा किसी फ्रॉड के हाथों में लगने से बचा सकें.
QR Code से Payment करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल वरना हो सकता है अकाउंट ख़ाली
August 29, 2022
29 Views
3 Min Read

You may also like
Banking • Business • LPG
फिर बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत ? सब्सिडी को लेकर जान लें यह खास बात
October 17, 2021
Mazhar Iqbal #webworld
Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/
Follow us on facebook

Live Videos
Breaking News
Advertisements
Advertisements
Recent Posts
- बिलासपुर में 13 एकड़ में 100 करोड़ की लागत से बनेगा एजुकेशन सिटी
- मोबाइल से वोटिंग: देश में पहली बार आज़माया जा रहा यह तरीका बिहार नगरपालिका चुनाव में
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘गजरथ यात्रा’ का किया शुभारंभ, मानव-हाथी द्वंद रोकने की अनूठी पहल
- जब उम्मीद की डोर थमने लगी… मुख्यमंत्री बने संबल: मुख्यमंत्री की मदद बनी शालू के सपनों की सीढ़ी
- छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के रायपुर जिले के सावन कुमार साहू हुए निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित
Advertisements
Advertisements
Our Visitor







Add Comment