Indian Journalist Association

Indian Journalists Association छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष श्री मजहर इकबाल की गरिमामय उपस्थित में गोंडवाना उदय न्यूज ग्रूप के प्रतिनिधि हुए सम्मानित

मनेंद्रगढ़ – छत्तीसगढ़ 13 जून 2022,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि Indian Journalists Association छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष श्री मजहर इकबाल की गरिमामय उपस्थित में गोंडवाना उदय न्यूज ग्रूप का एक दिवसीय कार्यशाला मनेंद्रगढ़ स्थित विश्रामगृह में
आयोजित हुआ इसमें नये पत्रकार को सम्मानित किया गया। दरअसल जनमत की आवाज उठाना हो या सियासी दौर में आदिवासियों की कोई मुद्दा हो,इनकी सीधी सी बात पेंचदार बन जाती है। आज हिमायती तौर पर जिस मीडिया के भरोसे चलना चाहते थे अंदाजा साफ है कि आदिवासी जन कल्याण को लेकर देश की मीडिया मुखर नहीं है। अलबत्ता गांव की गरीबों जमीनी मुद्दों को लेकर गोंडवाना उदय न्यूज ग्रूप समय समय पर प्रेस कार्यशाला का आयोजन लगातार करते आ रही है। इसी कड़ी में नव गठित जिला मनेंद्रगढ़ स्थित रेस्ट हाउस में सरगुजा संभाग के ब्यूरों चीफ सहित जिला संवाददाताओ एवं कुछ विशेष प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में समाज में पत्रकारिता का महत्व विषय के अलावा वर्तमान में सोशल मीडिया के समाचारों का सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव क्या है? तथा साथ ही साथ उसके निष्कर्ष जैसे अहम विषयों पर गोंडवाना उदय न्यूज ग्रूप के संस्थापक एवं संपादक डॉ एल एस उदय ने लिखित तौर पर सभी समझाया और कहा प्रेस देश का चौथा स्तंभ है, आप पत्रकारिता एवं दूरसंचार के माध्यम से वेहतर कार्य करके समाज में अपना सुनहरा व्यक्तित्व कायम कर सकते हैं और गांव के दबे कुचले लोगों का एक आवाज बन सकते हैं। जिन्हें दबाया नहीं जा सकता है। डॉ उदय ने कहा पत्रकारिता का सच्चा धर्म जैसा को तैसा और तैसे को जैसा जिससे यथार्थ और जन जीवन की वास्तविक तश्वीर झलकती है। पत्रकारिता में बिना लाग लपेट के साथ अपनी लेख को पूरी निर्भीकता के साथ लिखना चाहिये। इस एक दिवसीय कार्यशाला में नव नियुक्त प्रेस प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए पत्रकारिता विषय पर लिखित रूप से समझाते हुए उन्हें अपने दायित्व निर्वहन के प्रति सचेत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि Indian Journalists Association छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मजहर इकबाल सहित सरगुजा संभाग के ब्यूरो चीफ सी पी मराबी, सूरजपुर ब्लॉक ब्यूरो संतलाल उरे शहडोल (म. प्र.) के ब्यूरो चीफ कमलेश उइके सहित कोरिया जिला के जिला ब्यूरो चीफ कृष्ण कुमार कोराम, मनेंद्रगढ़ के ब्यूरो चीफ भीमसिंह पोया, अनुप्रताप सिंह रामानुज नगर, सोधन सिंह कोराम लखनपुर ब्यूरो सहित वी एस अर्मो, इंद्र भान सिंह, लालचंद्र सिंह, कोटाडोल महाबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, गंगा सिंह मौर्य, केसव कुशराम मुख्य रूप से इस कार्यशाला में हिस्सा लिया।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509891