Chhattisgarh

कोरिया जिला स्थित भरतपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम बेलगाँव निवासी पिता – पुत्री को हाथियों ने कुचला, इलाके में दहशत।…

कोरिया/भरतपुर/22 मई 2022। प्रदेश के उतरी सरहदी इलाका के मध्यप्रदेश के अंतर्गत स्थित संजय नेशनल पार्क से प्रभावित ग्राम तिनगी निवासी मृतक गुलाब सिंह पिता मोहन सिंह गोंड, उम्र 30 वर्ष जो बीते 1 साल पहले से विस्था पित होकर ग्राम बेलगाँव, तहसील भरतपुर, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में आकर बसा हुआ था। बीते 21 मई 2022 की दरमियानी रात करीब 12 बजे एक दर्जन हाथियों का झुंड बेलगांव में आ घुसे। जिस दौरान मृतक गुलाबसिंह अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे। कि अचानक मृतक गुलाब सिंह पिता मोहन सिंह गोंड सहित मृतक का एक नाबालिक पुत्री कु कानू 6 वर्षीया भी हाथियों का चपेट में आ जाने से दोनो पिता पुत्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गया । सूत्रों की माने तो, संबंधित वन परिक्षेत्र अधि कारी जनकपुर के श्री सी एम तिवारी ने गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज को एक अनौपचारिक जानकारी के बताया कि हाथियों की आहट की जानकारी होनेे पर पहले से सुरक्षा के लिए सचेत कर दिया गया था। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मर्ग कायम कर शव को परिक्षण के लिए भेज दिया गया। वहीं वन विभाग के सबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री तिवारी एवं कुवारपुर के वन विभाग के अधिकारी श्री गुप्ता द्वारा मृतक की परिजनों को त्वरित 50 हजार रुपये का आर्थिक राहत राशि प्रदान कर घटना के प्रति संवेदना व्यक्त किया। और पीड़ितों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। तथा स्थानीय ग्रामीणों को सबके बचाव के लिए हाथियों से दूर रहने की जानकारी दिया।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0505719