भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के फेसबुक पोस्ट ने बवाल मचा रखा है। करवा चौथ पर मंत्री कवासी लखमा की शराब की बोतल के साथ पोस्ट की गई फोटो पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है। हिन्दु धर्म संस्कृति, मंत्री कवासी लखमा का अपमान बताकर कांग्रेस नेता ने मामले में लिखित शिकायत गंज थाने में की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है।
कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने बताया कि भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक पर करवा चौथ पर मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की। हिन्दू धर्म की महिलाएं करवा चौथ पर बिना कुछ खाए उपवास रखती हैं। और चलनी से पति और चांद को देखकर व्रत खोलती हैं। इसी प्रकार गौरीशंकर श्रीवास ने एक पोस्ट किया है जिसमें मंत्री कवासी लखमा चलनी लेकर खड़े हैं और चांद की जगह शराब की बोतल है। संजीव अग्रवाल ने कहा कि इसकी शिकायत करने पर गौरीशंकर श्रीवास ने एक और पोस्ट उनके बारे में फेसबुक पर अपलोड की गई। इस मामले में थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि एफआईआर करते हुए भाजपा नेता पर कार्रवाई की जाए।
मामले में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि फेसबुक पर मेरा पोस्ट पूर्ण रूप से शराबबंदी के लिए था। जिसमें शराबबंदी लिखा भी हुआ है। जबरन इस मामले को तुल दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री के बारे में भी आपत्तीजनक पोस्ट किए थे। इसके बारे में कांग्रेस पार्टी क्या सोचती है। अगर त्यौहार को लेकर हिन्दुओं की भावना आहत होने की बात कांग्रेसी कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री पर भी इतना आपत्तीजनक पोस्ट क्यों कर रहे हैं। लगातार उसको वायरल कर रहे हैं। शराबबंदी की मांग लगातार भारतीय जनता पार्टी कर रही है, इस पर राजनीतिक कटाक्ष को जनता के सामने लाया है। कांग्रेस ने कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है जिसका स्वागत है। विधि सम्मत समस्त परिस्थितियों का सामना करेंगे और जवाब देंगे।
गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने कहा कि संजीव अग्रवाल ने गौरी शंकर श्रीवास के खिलाफ शिकायत की है। फेसबुक पर पोस्ट के संबंध में शिकायत है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Add Comment