Chhattisgarh Raipur CG

हजऱत फ़ातेह शाह मज़ार व मस्जिद ट्रस्ट कमेटी विवाद सुलझाने बनी कमेटी

रायपुर। हजऱत फ़ातेहशाह मज़ार व मस्जिद ट्रस्ट कमेटी, पुलिस लाईन, टिकरापारा के स्वामित्व में लगभग 125 दुकानें संचालित है परंतु किरायेदारी के कई वर्षों से चले आ रहे न्यायालयीन प्रकरणों के विवाद के चलते वक्फ सम्पत्ति को हर माह लाखों रूपयों का नुकसान हो रहा है। इसी विवाद के निराकरण के लिए छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी के द्वारा बैठक आहुत कर उक्त वक्फ सम्पत्ति से संबंधित समस्त विवाद के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा में यह पाया गया कि उक्त वक्फ सम्पत्ति जिसमें लगभग 100 से अधिक दुकाने होने के बाद भी आज उसकी आय बहुत ही कम है जिसका मुख्य कारण उक्त वक्फ सम्पत्ति की दुकानों पर काबिज किरायेदार/कब्जेधारी एवं प्रबंध कमेटी में आपस में बहुत अधिक विवाद है जिससे शहर के मध्य स्थित वक्फ सम्पत्ति का लाभ समाज को प्राप्त होना चाहिये वह नहीं मिल रहा है।
उक्त वक्फ सम्पत्ति के समस्त विवाद के निराकरण हेतु 7 सदस्यीय ऑब्जर्वर/पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है जो उक्त वक्फ सम्पत्ति से संबंधित समस्त विवादों का निपटारा करेंगे। सैयद इनामुल्लाह शाह(रिटायर्ड जिला न्यायाधीश), अब्दुल हमीद हयात साहब (कांगे्रस नेता), सैयद जाकिर अली साहब (अधिवक्ता), एस.के.फरहान (अधिवक्ता), हाजी नईम अखतर साहब (कांगे्रस नेता), सैयद सादिक अली (अधिवक्ता) तथा अकरम सिद्दीक़ी (चार्टर्ड एकाउंटेंट) शामिल है।
यह ऑब्जर्वर/पर्यवेक्षक दल हजऱत फातेहशाह मजार व मस्जिद ट्रस्ट कमेटी, पुलिस लाईन टिकरापारा रायपुर के अंतर्गत आने वाली समस्त वक्फ सम्पत्ति की सुरक्षा, व्यवस्था, विकास, निर्माण, समस्त दस्तावेजों का अवलोकन, उक्त वक्फ सम्पत्ति के किरायेदारों/कब्जेधारियों से संबंधित विवाद का निराकरण जिसमें दुकानों पर काबिज लोगों से नवीन किराया अनुबंध का निष्पादन कर प्रतिमाह किराया राशि का निर्धारण, किरायेदारों से सम्बंधित जो प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में आज दिनांक तक लम्बित है या निराकृत हो चुके है उसके सम्बंध में उचित कार्यवाही, जो दुकाने आज दिनांक तक खाली पड़ी हुई हैं उन्हें नवीन किरायेदारों को आबंटित करने जैसे समस्त कार्यों को सम्पादित करेगा.

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0483494