रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद फहीम का 24 नवंबर को जन्मदिन है इस मौके पर कांग्रेस जनों और उनके प्रशंसकों में बधाई देने तांता लगा रहा सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने मोहम्मद फहीम को बधाई दी रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने मोहम्मद के जन्म दिन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया श्री दुबे ने मिठाई खिलाकर प्रवक्ता मोहम्मद फहीम के उ्ज्वल भविष्य की शुभकमनाएं दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी पूर्व पार्षद राकेश धोतरे प्रवक्ता बंसी कन्नौजे पार्षद कामरान अंसारी प्रवक्ता दिलशाद हुसैन पुष्प राज वैद्य आमिर खान सुयश शर्मा जीतू टांडी रवि शर्मा मोहसिन खान कीमत दीप यस साहू उपस्थित थे। रायपुर दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने मोहम्मद फहीम के जन्मदिवस पर महिला समृद्धि बाजार बूढ़ापारा में कार्यक्रम आयोजित किया यहां मोहम्मद फहीम से केक कटवाया गया और मिठाइयां बांटी गई श्री अग्रवाल ने मोहम्मद फहीम के उज्जवल भविष्य की शुभकामाएं दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज गोयल नरेंद्र ठाकुर पूर्व पार्षद जीतू भारती मोहम्मद सिद्दीक नागेन्द्र वोरा मुकुंद पांचाल महावीर देवांगन मोहम्मद अजहरूद्दीन राजेश त्रिवेदी विक्रांत शिरके सुरेश अग्रवाल उपस्थित थे।
वेब वर्ल्ड परिवार की ओर से हार्दिक बधाई फहीम भाई जी को !
Add Comment