Chhattisgarh

नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी पर कलेक्टर – एसपी की बैठक 23 नवम्बर को

भिलाई, चरोदा, रिसाली बीरगांव सहित प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में होने हैं आम चुनाव

निर्वाचन भवन नवा रायपुर अटल नगर
22 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर 23 नवंबर को  महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव कराए जाने हैं बैठक में नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता प्रशासनिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और कोविड 19 गाइडलाइन के परिपालन के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिवों तथा दस जिलों रायपुर, दुर्ग , धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि इस बार कोविड 19 से बचाव के साथ निर्वाचन सम्पन्न करवाना बड़ी चुनौती है।इसलिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की जाएगी। सभी 10 जिलों में कोविड 19 से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करवाना आयोग की प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है कि चार नगर पालिक निगमों -बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली पाँच नगर पालिका परिषदों -सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छः नगर पंचायतों – प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में आम चुनाव होने हैं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0560629