Chhattisgarh Indian Journalist Association

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (छत्तीसगढ़ ईकाई ) की आपात बैठक, पत्रकार हमले की कड़ी निंदा

रायपुर। इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने एक आपात बैठक की और बैठक में सरगांव के एक पत्रकार पर आपराधिक लोगों के द्वारा किए गए प्राणघातक हमले को लेकर कड़ी निंदा की गई साथ में यह निर्णय लिया गया कि इस घटना को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा और मांग की जाएगी कि पुलिस प्रशासन के द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए एवं अपराधिक व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। एक पत्रकार को खुलेआम घर में घुसकर गुंडों के द्वारा जो इस घटना को अंजाम दिया गया है उससे राज्य में हो रहे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि इस घटना को लेकर अगर कोई कार्रवाई आने वाले समय में पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है तो पूरे प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में इंडियन जनरलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मजहर इक़बाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एल एस उदय, प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सैयद सफीक, सचिव अल्ताफ हुसैन, एडवोकेट भरत सोनी (विधिक सलाहकार) आदि सदस्यगण मौजूद थे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509180