वर्तमान समय मे देशवासियों को सद्भावना बनाए रखने की सख़्त ज़रूरत- राम सिंह
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आज सद्भावना दिवस की शपथ ली। इस दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने अपने कक्ष में यह शपथ ली अवसर पर आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने कहा की वर्तमान परिपेक्ष में देशवासियों को आपस में सद्भावना बनाए रखने की सख्त जरूरत है उन्होंने कहा हमारा देश यूनिटी इन डायवर्सिटी के लिए जाना जाता है और इसी आधार पर हमने विश्व में अपनी पहचान कायम की है।इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री रिमिजीयूस एक्का ने कहा कि हमारे देश की पहचान हमारी धर्म निरपेक्षता और सद्भावना है। इस अवसर पर आयोग के उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल, डॉ संतोष कुमार देवांगन, अवर सचिव श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव श्री प्रणय वर्मा सहित आयोग के पूरे स्टाफ ने सद्भावना कायम रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए शपथ ली।उल्लेखनीय है कि सद्भावना दिवस हर साल देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है जिसका उद्देश्य भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को बढ़ावा देना है।
Add Comment