नागपुर / केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिकाऊ कहा है। महंगाई के मुद्दे पर नागपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एयर इंडिया के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बिकाऊ हैं। जनसंख्या विधेयक को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बातें कही। भूपेश बघेल ने कहा- सरकार एयर इंडिया को बेचने जा रही है और उस मंत्रालय की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में दी गई है। एयर इंडिया का लोगो ‘महाराजा’ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- एक की बोली लगने जा रही है और दूसरे को इसके बेचने का भार दिया गया है. गौरतलब है कि हाल में मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला कैबिनेट विस्तार था. इसमें मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली बार मंत्री बनाकर उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
एयर इंडिया के साथ सिंधिया भी हैं बिकाऊ- मुख्यमंत्री भूपेश

Add Comment