राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा युवा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी राजनांदगांव जेसीजे छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के पुराना ढाबा वार्ड नंबर 4 में विद्युत पोल लगाने तथा वहां की रोड की मरम्मत और कांक्रीटीकरण करने साथ ही वहां की नालियों की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि, वार्ड में चारों तरफ नालियां बजबजा रही है, कीड़े पैदा होने लगे हैं। नालियों से उठने वाली दुर्गंध से सांस लेना भी दुष्वार हो गया है। सिर्फ यहां रहने वाले ही नही यहां से गुजरने वाले लोग भी नालियों से उठने वाली दुर्गंध से परेशान हो जाते हैं। महीनों-महीनों कोई सफाई कर्मी क्षेत्र में सफाई करने क्या झांकने भी नहीं आता। कई-कई हफ्तों और महीनों सफाई करने नहीं आते और ड्यूटी टाईम से पहले ही नदारद हो जाते हैं। जिसके कारण सफाई व्यवस्था का बूरा हाल है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैसे भी शासन और प्रशासन द्वारा अपने आसपास सफाई रखने की बात पर बल दिया जा रहा है, फिर ऐसे दूषित वातावरण में कोरोना की इस लड़ाई में हम कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को कैसे हरा पाएँगे। सफाई व्यवस्था में कसावट बनी रहे और क्षेत्रवासियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो इसके लिए जरूरी है कि, उक्त तमाम समस्याओं पर निगम गंभीरता से ध्यान दें। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जिसमें मुख्य रुप से युवा जिला उपाध्यक्ष रोहन टंडन, जिला महासचिव मनीष चतुर्वेदी, जिला महासचिव अंकुश सोनी, आदित्य वर्मा और सनी खापर्डे आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Add Comment