प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर मोदी के जुमलों का पर्दाफाश करते हुए, बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता के बीच पहुँचे ऑटो चलाकर,
रायपुर/केंद्र की विफल नीतियों के चलते बेतहाशा बढ़ती महंगाई, पेट्रोल – डीज़ल, सिलेंडर, दवाइयो के लगातार बढ़ते दामो को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा में लाउड स्पीकर लगाकर गली मोहल्ले में घुमाया गया, ऑटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी वाला ऑडियो बजाया गया जिसमे अनेक सभाओ में वो यह पूछते नज़र आ रहे है की अगर हम चुनकर आएंगे तो 100 दिन में महंगाई कम कर देंगे और जनता से पूछ रहे है की “पेट्रोल के दाम कम हुए के नहीं” “वाह क्या सिन है” अब आपके जेब में पैसे बच रहे है कि नहीं ऐसे जुमलों से अपनी नाकामी को ढकने का कुत्सित प्रयास कर रहे है, बेशर्मी की हद तो तब हो गयी जब प्रधान सेवक यह कहते है की पहले लोग सुखी रोटी खाते थे अब दो दो सब्जी खा रहे है इसलिए महंगाई बढ़ गई, इन्ही सब जुमलों का पर्दाफाश करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री पीएल पुनिया जी ,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन सैय्यद इम्तियाज हैदर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ऑटो रिक्शा में लाउड स्पीकर लगाकर इस जुमलेबाज़ी वाले ऑडियो को जनता को याद दिलाने के लिये चलाया गया।
इसमें खास बात तो यह रही कि ऑटो जहां भी जा रहा था लोगों का हुजूम जमा होकर इस बात का बराबर जवाब दे रहा था की “पेट्रोल के दाम कम हुए के नहीं” लोगों का जवाब था नहीं हुए” इससे साफ़ जाहिर है की लोग महंगाई की मार से इस कदर त्रस्त हो गए है की अवाम अब प्रधानमंत्री के सारे जुमलों का जवाब सीधे देने के मूड में नजर आ रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातर झूठ बोलते हुए सारी हदें पार करके भी जुमलों से बाज नहीं आ रहे है।
रिज़वान हमीदी अध्य्क्ष रायपुर जिला ग्रामीण अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा प्रदर्शन
Add Comment