आल इण्डिया मानवाधिकार संगठन एवं अलफलाह एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेनिटाइज़ेशन,भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर,गरीब बच्चियों की शादी और गरीबों की मदद के लिए लगातार काम किया जा रहा है ।इसी क्रम मे आज आल इंडिया ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन के साथ जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी एवं अल फलाह सोसाइटी सचिव अफरोज अंसारी व गोरखपुर जिला अध्यक्ष जाकिर अली ,ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के जिला मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसेन,अनिल पाण्डेय,अश्वनी कुमार वर्मा,ध्रुव चंद कुशवाहा,अरशद जमाल समानी,राजू शर्मा,बीडी अंसारी ,अरशद अहमद,वसीम खान,अल फलाह युथ विंग के सरफराज आलम मुनाजिर हसन ,अंशुल वर्मा ,जिला टीम के संरक्षक वसीम अंसारी, शुभम सोनकर ,मोहम्मद आमिर के सहयोग से दिवान बाजार वार्ड में धार्मिक स्थलों एवं बक्शीपुर पुलिस चौकी को सेनीटाइज करने काम किया गया।
संस्था अल् फलाह के संस्थापक सचिव अफरोज अहमद ने बताया कि संस्था गरीब एवं असहाय लोगों की पीड़ा को महसूस करती है और उनकी सेवा के लिए लगातार प्रयास करती रहती है।आल इडिया हुमन राइट्स आर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी एव मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाने कारण धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की अवाजाही बढी है ऐसे मे इन स्थलो का सेनिटाइज़ेशन होना जरूरी है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से नगर के बुद्धिजीवियों का सहयोग रहा।
Add Comment