In view of the increasing number of COVID-19 cases, State Government has decided that the spectators of the Road Safety World Cricket Series, which is being held in the capital city Raipur, will no longer be allowed to enter the stadium without mask. If any spectator/person in the audience is found without a mask during the match, he/she will be subjected to necessary action.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज: बिना मास्क के अब नही मिलेगा प्रवेश, मास्क बिना पाए जाने पर होगी कार्रवाई
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में दर्शक अब बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश नही कर सकेंगे। मैच के दौरान यदि कोई दर्शक बिना मास्क के पाया जाता है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
Add Comment