National

केन्द्र की नीतियों से बढ़ रही महंगाई : मोहम्मद असलम

आम जनता को केन्द्र सरकार दे रही महंगाई की लगातार डोज : कांग्रेस

रायपुर, 27 फरवरी 2021। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा कि पिछले कुछ महीने से लगातार महंगाई चरम पर है। खाद्य तेलों के साथ प्याज, हरी सब्जियां, फल व अनाज, दालों के साथ-साथ दवाईयों के दाम आसमान छू रहे हैं। अब लगातार पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी पस्त हो गया है। केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी के लिए कोई पहल नहीं कर रही है, इससे पता चलता है कि मोदी सरकार किस हद तक संवेदनहीन और सत्ता के नशे में मदमस्त हो गई है। आम जनों की सहुलियतें बढ़ाने का दम भरने वाली मोदी सरकार जनता को ऐसी आर्थिक मार दे रही है कि लोगों के लिए दो वक्त का निवाला जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो रहा है। मोदी सरकार गरीबों और निम्न वर्ग के लोगों को राहत देने की जगह उद्योगपतियों, बड़े कारोबारियों का हित करने में जुटी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मो. असलम ने जारी बयान में कहा कि पहले नोटबंदी फिर कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आम नागरिकों को जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है। आवश्यक वस्तुएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, बिजली जैसी चीजों को भी आम आदमी वहन नहीं कर पा रहा है। कुछ जगह तो आर्थिक तंगी से परेशान होकर लोगों ने अपने जीवन को ही खत्म कर लिया है। व्यापार, छोटे व्यवसायी एवं प्राइवेट नौकरियां करने वालों पर गहरा संकट छाया हुआ है। ऐसे खराब समय में देश के नागरिकों को मोदी सरकार से राहत की उम्मीदें थी, लेकिन केंद्र सरकार ने जन भावनाओं के विपरीत देश की आम जनता पर टैक्स व कर्ज का और अधिक बोझ डाल दिया है। मोदी सरकार अपना एवं अपने उद्योगपति मित्रों का खजाना भरने के लिए आम जनता को महंगाई की लगातार डोज दे रही है। किसान लगातार तीन महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर बैठा है और मोदी सरकार किसानों की मांगों को मानने के बजाय आंदोलनकारी किसानों के विरुद्ध ही षड्यंत्रकारी नीति बनाने में लगी है। मोदी सरकार की नीयत किसान कौम को बदनाम करने की है। केन्द्र सरकार को तत्काल पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को वापस लेकर लोगों को राहत पहुंचाने कारगर कदम उठाने की जरुरत है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506204