झलियामारी, मीना खल्को, गर्भाशय कांड जैसी दुर्दम घटनाओं में इनकी संवेदनाएं कहां सोई पड़ी थी?
भाजपा नेत्री आरोपी को संरक्षण देने का काम करती है,
भाजपा नेत्री मानव तस्करी में लिप्त पाई गई और राजनीति रोटी सेंकने के लिये महिला सुरक्षा के बात किस मुंह से करते है
रायपुर/19 फरवरी 2020/ राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा आज प्रदेश में अच्छा काम चल रहा है सुख शांति का वातावरण है महिलाएं सुरक्षित है और ऐसे समय में भाजपा के इन नेत्रियों को आंदोलन की याद आ रही है। भाजपा के 15 साल के शासन काल में महिलाओं पर अत्याचार की इंतहा हो गई तब नसबंदी कांड में माताएं मारी गई, झलियामारी कांड में सरकारी कन्या आश्रम मे नाबालिग बच्चियों के साथ अनाचार हुआ, गर्भाशय कांड, मीना खल्को के साथ घृणित अपराध हुआ, मड़कम हिडमे कांड, सारकेगुडा कांड, पेद्दागेल्लूर जैसे अनगिनत कांड भाजपा सरकार में हुए।
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा भाजपा नेत्री आरोपी को संरक्षण देने का काम करती है, भाजपा नेत्री मानव तस्करी में लिप्त पाई गई और राजनीति रोटी सेंकने के लिये महिला सुरक्षा की बात किस मुंह से करते है? छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला आरक्षक के साथ बलात्कार की घटना हुई। पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे ओ.पी.गुप्ता के द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करके फरार हो जाता है। धमधा के पास शराब कोचियों के दल ने अपने पति के साथ मोटरसाइकिल में जा रही महिला को जबरन उतारकर बलात्कार किया, ऐसी दुर्दम घटनाएं भाजपा के 15 साल के शासन काल में होती रही तब भाजपा के नेत्रियों की संवेदना और नारी के प्रति सहनूभूति कहां सोई पड़ी थी ?
Add Comment