Chhattisgarh National कांग्रेस पार्टी

Golf Federation of India General Secretary pays courtesy call on CM Bhupesh Baghel

Raipur, 4 February 2021

Aryavir, the General Secretary of the Golf Federation of India, paid courtesy call on Chief Minister Bhupesh Baghel at his residence office here in Raipur. He told Chief Minister Baghel that ‘Chhattisgarh Open Golf Tournament’ is being organized in Chhattisgarh by Golf Federation of India. This tournament is proposed to be held in Mayfair Golf Course located in Sector 24 of Nava Raipur in the last week of February or in the month of March. He urged Chief Minister Bhupesh Baghel to join the tournament. Mahesh Wadhwani, founder of Raipur-based Golf Course was also present on the occasion. Chief Minister Bhupesh Baghel congratulated and congratulated Aryavir and Wadhwani for this event.
Aryavir told the Chief Minister that this tournament is being organized to promote tourism in the state and to sensitize the new generation towards golf. International level players from countries like India, Japan and Korea will participate in the tournament. Mahesh Wadhwani, the founder of Raipur Golf Course, said that the tournament will also include representatives from the Embassy of various countries, business community and corporate leaders. In this way, along with this tournament, there will be a grand event of investment meet, which will boost tourism as well as investment in the state.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 4 फरवरी 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ में ’छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट’ का आयोजन किया जा रहा है। नवा रायपुर के सेक्टर 24 स्थित मेफेयर गोल्फ कोर्स में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह या मार्च माह में इस टूर्नामेंट का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शामिल होने का आग्रह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया। रायपुर स्थित गोल्फ कोर्स के संस्थापक महेश वाधवानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन के लिए आर्यवीर और वाधवानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
आर्यवीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं गोल्फ के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत, जापान और कोरिया जैसे देशों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रायपुर गोल्फ कोर्स के संस्थापक महेश वाधवानी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न देशों की एम्बेसी के प्रतिनिधि, बिजनेस कम्युनिटी और कॉरपोरेट जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे। इस तरह इस टूर्नामेंट के साथ ही इन्वेस्टमेंट मीट का भव्य आयोजन होगा, जिससे राज्य में निवेश के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0505571