Bilashpur Chhattisgarh COVID-19 LIC

शेख़ वलीउल्लाह ने प्रशासनिक अधिकारी व सम्मानीय नागरिकों का किया सम्मान

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बिलासपुर मैं हवाई सेवा शुरू प्रारंभ के लिए आंदोलन धरना में बैठे बिलासपुर के विकास के लिए सजग व्यक्तित्व के धनी श्री विजय केशर वानी, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री प्रमोद नायक, श्री अरुण सिंह चौहान, श्री देवेन्द्र सिंह( बाटू सिंह) श्री रामशरण यादव, श्री टाटा महाराज (महेश दुबे) के साथ धरना आंदोलन में सहभागिता के साथ परस्पर सामंजस्य वेब वर्ल्ड मैगजीन देकर सम्मानित किए। पावर ग्रिड के रिस्पेक्टेड इंजीनियर के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह श्री मयंक सिंह (वरिष्ठ उप महाप्रबंधक) पावर ग्रिड, श्री वैभव परगनिहा (मुख्य प्रबंधक) श्री आर के राय (मुख्य प्रबंधक ) श्री कोपिसेट्टी श्रीराम (प्रबंधक) श्री सत्येंद्र यादव (जूनियर इंजीनियर) श्री मुकेश कुमार कुलदीप यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस (प्रशासनिक अधिकारी ) शेख वली उल्लाह द्वारा अतिथि के रूप में इंश्योरेंस की महत्ता की जानकारी दी व वेब वर्ल्ड मैगजीन प्रदान कर उपस्थित सभी इंजीनियरों को सम्मानित किए। पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानीय पुलिस प्रशासन पुलिस ऑफिसर ललिता मेहर मैम (डीएसपी), सृष्टि चंद्रा मैम (डीएसपी) परेड सम्मान समारोह में मुलाकात कर वेब वर्ल्ड मैगजीन प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस विभाग में सम्मानीय पुलिस शहीद परिवारो के साथ सम्मान के पुलिस ऑफिसर धर्मेन्द्र ध्रुव, सत्येंद्र सिंह, दिलीप तिवारी, आबिद हुसैन, ईश्वर चंद्रा, सचिन तिवारी, सुमित चक्रवर्ती, सुनील कुमार, उदय सिंह समारोह के साथ शहीद परिवार एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया! वेब वर्ल्ड चीफ एडिटर श्री मजहर इक़बाल से भी बिलासपुर में मुलाकात कर सम्मानित किया। इसके अलावा कोविड संक्रमण काल के दौरान कोरोनावरियर्स के रूप में अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर्स नर्स लोगों ने अपनी बेहतर सेवा प्रदान की इसके लिए शेख वली उल्लाह ने रायपुर बिलासपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग को सम्मानित किए। अपनी समाजसेवी व्यक्तित्व की भूमिका में महत्वपूर्ण ऐसे कार्य लगातार शेख वली उल्लाह द्वारा किया जा रहे हैं। बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में भी बिलासपुर जिला में शिखर स्थान पर अपनी सेवा प्रदान करते हुए बीमा के क्षेत्र का सर्वोच्च टॉप ऑफ द टेबल क्लब अहर्ता प्राप्त करने वाले बिलासपुर के एकमात्र अभिकर्ता के रूप में अपनी अमिट छवि पहचान बनाई है। इन सभी सकारात्मक क्रियाकलापों के लिए शेख वली उल्लाह को वेब वर्ल्ड मैग्जीन के संपादक श्री मजहर इक़बाल ने भी सहृदय धन्यवाद दिया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551707