To supply breakfast and hot food items in Anganwadi centers
Dhamtari, 27 January 2021
Breakfast and hot food items are to be supplied in 60 Anganwadi centers operated under the Integrated Child Development Project Dhamtari (Urban). For this, applications have been invited from interested women self-help groups till the next 12 February. According to the information received from the project officer, such group, which was formed six months ago and the ward in which the Anganwadi center is, will be eligible for the application for the same ward. In this regard, it will be mandatory for the group to write an application in ‘A-4’ size paper and attach a photocopy of the consent proposal. Applications can be submitted to the Integrated Child Development Project Dhamtari (Urban) office located behind the Collectorate by the due date. For more information in this regard, the Office of the Project Officer, Integrated Child Development Project (Urban) can be contacted.
महिला स्व सहायता समूह से 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
आंगनबाड़ी केन्द्रों में नाश्ता एवं गरम भोजन सामग्री प्रदाय करने के लिए
धमतरी, 27 जनवरी 2021
एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (शहरी) के तहत संचालित 60 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नाश्ता एवं गरम भोजन सामग्री प्रदाय किया जाना है। इसके लिए इच्छुक महिला स्व सहायता समूहों से आगामी 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा समूह, जिसका गठन छः माह पूर्व हुआ हो तथा जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र है, उसी वार्ड का समूह आवेदन के लिए पात्र होगा। इस संबंध में समूह को ’ए-4’ साईज पेपर में आवेदन लिखकर सहमति संबंधी प्रस्ताव की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन कलेक्टोरेट के पीछे स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (शहरी) कार्यालय में नियत तिथि तक जमा किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना (शहरी) कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
Add Comment