Business COVID-19 Digital

ऐपल ने लॉन्‍च किया MacBook Pro

Apple One More Thing Event 2020: जानिये इवेंट की खास बातें
ऐपल के वन मोर थिंग इवेंट में आज कुछ नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए गए। One More Thing’ इवेंट में Silicon बेस्ड MacBook Air, MacBook Pro और Mac Mini का ऐलान कर दिया गया है। इन सभी डिवाइस में Apple M1 चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि M1 चिप कम पावर में दमदार परफॉर्मेंस जनरेट करेगी। साथ ही यह लैपटॉप और कंप्यूटर अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएंगे। Apple का नया 13 इंच MacBook Pro को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Apple M1 का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,299 अमेरिकी डॉलर है। हालांकि एजूकेशन पर्पज के लिए इसे 1199 अमेरिकी डॉलर में खरीद पाएंगे। MacBook Pro में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही सिंगल चार्जिंग में 17 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है। Apple ईवेंट रात 11.30 बजे IST से शुरू हुआ। चूंकि Apple ने iPhone 12, वॉच सीरीज़ 6 और होमपॉड मिनी की घोषणा पहले ही कर दी है, इसलिए Apple के लिए एकमात्र चीज़ नई Mac को दिखाना है। Apple की तरफ से सिलकॉन बेस्ड M1 चिप का ऐलान किया गया। इसमें 16 बिलियन ट्रांजिस्टर मिलेंगे। M1 चिप में 8 Core CPU, 8 Core GPU का सपोर्ट मिलेगा। M1 चिप 5 नैनोमीटर प्रोसेस, 16 Neural Engine के साथ आएगी। Neural Engine की तरफ से 11 ट्रिलियन ऑपरेशन को प्रति सेकेंड ऑपरेट करेगा। M1 चिपसेट के सपोर्ट से iPhone और iPad App को सीधे अपने Apple M1 और macOS Big Sur बेस्ड Mac पर एक्सेस कर पाएंगे। टेक दिग्गज ने अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप में इंटेल चिप्स से दूर जाने की योजना की घोषणा की, जो वर्तमान में आईफोन और आईपैड को “एप्पल सिलिकॉन” पर स्विच कर रहा है। जब इस साल की शुरुआत में WWDC में इसकी घोषणा की गई थी, तो Apple ने कहा था कि पहला ARM Mac साल के अंत तक रिटेल में ट्रॉय करेगा। नए Mac mini लैपटॉप की शुरुआती कीमत 699 अमेरिकी डॉलर है। Mac mini लैपटॉप Apple M1 के साथ आएगा यह लैपटप सिल्वर फिनिश में आएगा। MacBook Air को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर है। हालांकि एजूकेशन पर्पज के लिए इसे 899 डॉलर में खरीदा जा सकेगा। MacBook Air में 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा, जो पहले के मुकाबले 6 घंटे ज्यादा है। साथ ही Macbook के इतिहास में सबसे ज्यादा पावरबैकअप के साथ आता है। नया Macbook न्वाइज रिडक्शन, ऑटो व्हाइट बैलेंस, 13 इंच रेटीना डिस्प्ले के साथ आता है। MacBook Air Apple M1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। M1 चिप में 8 core CPU, 7 Core GPU और 16 Core Neural Engine और 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। जबकि दूसरी M1 चिप 8-Core CPU और 8-Core GPU, 16-core Neural Engine और 512GB स्टोरेशन ऑप्शन के साथ आएगी। दोनों चिप में 8GB RAM रैम दिया गया है। साथ ही 13 इंच रेटीना डिस्पले के साथ ट्रू टोन, मैजिक कीबोर्ड, टच आईडी, 4 USB पोर्ट दिये गये हैं। Mac कंप्यूटर में क्या होगा खास – Mac कंप्यूटर कई मायनों में खास होगा। कंपनी का दावा है कि यह बाकी कंप्यूटर के मुकाबले कहीं ज्यादा फास्ट, बेहतर परफॉर्मेंस वाला होगा। साथ ही बहुत की कम बिजली की खपत करेगा। Mac कंप्यूटर को खुद के प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। Mac कंप्यूटर itel चिपसेट के साथ आता था। हालांकि अब अपनी चिपसेट के आने के बाद Apple की तरफ से itel चिप से दूरी बनाई जा सकती है। Apple ने इस साल जून में ही ऐलान कर दिया था कि कंपनी Mac कंप्यूटर को अपनी चिपसेट के साथ पेश करेगा। Apple लंबे वक्त से अपने iPhone, iPads और Apple Watch के लिए प्रोसेसर को डिजाइन कर रहा है। हालांकि अब कंपनी कंप्यूटर के लिए चिपसेट लॉन्च करने जा रही है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509167