Chhattisgarh COVID-19

तीन शासकीय उचित मूल्य दूकानों के विरूद्ध कार्यवाही के आदेश खाद्य आयोग अध्यक्ष ने दिए

दुर्ग, भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रं. 24 में स्थित आशादीप समिति में निवासरत कुछ परिवारों को माह सितंबर 2020 के राशन की प्राप्ति में समस्या के साथ-साथ कुछ शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता की समस्या का उल्लेख किया गया था, जिसका राज्य खाद्य आयोग द्वारा संज्ञान लेते हुए 20 अक्टूबर 2020 को अध्यक्ष, श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, श्रीमती पार्वती ढीढी, सदस्य एवं श्री राजीव जायसवाल, सदस्य सचिव द्वारा आशादीप समिति के अध्यक्ष एवं निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी तथा कालोनी के माह सितंबर के उठाव हेतु शेष परिवारों के लिए राशन वितरण की व्यवस्था तत्काल कराई गई । आशादीप कालोनी के अध्यक्ष श्री मोहन द्वारा खाद्य आयोग की ओर से की गई इस त्वरित कार्यवाही पर आयोग एवं शासन को धन्यवाद दिया गया। आयोग द्वारा वार्ड क्रं. 23, 24 एवं 25 की 03 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। मौके पर निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता पर जिले के खाद्य विभाग के उपस्थित अधिकारियों को इन 03 उचित मूल्य दुकानों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये। आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत बाबरा द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के दल को कहा गया है कि सभी पात्र राशनकार्डधारियों को हर महीने पात्रता अनुसार राशन का वितरण कराया जावे तथा खाद्य आयोग द्वारा इसकी नियमित निगरानी की जा रही है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0483076