Chhattisgarh COVID-19 Novel Coronavirus (2019-nCoV)

कोरोना को हराने सरपंच दीपिका का विशेष अभियान

रायपुर। ग्राम पंचायत तामासिवनी में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे है जिन्हें उपचार हेतु मेकाहारा एवं माना कोविड सेंटर भेजा जा रहा है इसमे कुछ मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर घर आ चुके है तथा कुछ को होम आइसोलेशन में रखा गया है कोरोना मुक्त ग्राम बनाने की दिशा में विभिन्न उपाय किए जा रहे है इस संदर्भ मे तामासिवनी ग्राम पंचायत की सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत तामासिवनी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत के माध्यम से भी दवाइयों का वितरण कर समुचित उपचार व्यवस्था भी की गई है स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त दवाई ग्राम पंचायत के माध्यम से कोरोना संक्रमण लक्षण दिखाई देने पर उन्हें गोली दी जा रही है तथा संबन्धित स्वास्थ्य केंद्र में त्वरित सूचना प्रेषित कर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है तथा रिपोर्ट प्राप्त होने तक उन्हें होम आइसोलेट करने की सलाह दी जाती है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही मरीजों को कोविड सेंटर भेजा जाता है सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े ने बताया कि अब तक ग्राम में 18 मरीज चिन्हित किए गए थे जिनमें लगभग आठ मरीज स्वस्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके है कुछ लोगों को होम आइसोलेट किया गया है तथा एक परिवार के संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर मेकाहारा,माना भेज जा चुका है सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल जांगड़े ने बताया कि ग्राम में विशेष स्वच्छता अभियान चला कर ग्राम को स्वच्छ करने की दिशा में साफ सफाई तथा संपूर्ण ग्राम को सेनेटाइज किया जा रहा है इस कार्य मे सभी बीस वार्ड के पंच की उपस्थित में स्वच्छता अभियान चलाया गया है तथा लोगों को कोविड 19 के बचाव हेतु जन जागरण भी किया गया सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल जांगड़े ने आगे बताया कि ग्रामीणों को घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए जा रहे है तथा प्रत्येक ग्राम वार्ड में नाली सफाई, सहित ठोस तरल एवं अपशिष्ट पदार्थ का निष्पादन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ग्राम सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि ग्राम में कोरोना रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु दवाई की व्यवस्था है तथा ग्राम वासियों को विशेष तौर पर मास्क पहनने,तथा बारबार साबुन से हाथ धोने समझाइश दी जा रही है ग्राम तामासिवनी सरपंच श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े ने बताया कि ग्राम वासियों के कोरोना संक्रमण बचाव एवं स्वास्थ्यगत कारणों को लेकर ग्राम पंचायत पूरी तरह से संवेदनशील है तथा विशेष ग्राम सभा बुलाकर ग्राम को कैसे कोरोना मुक्त किया जाए उसके उपाय निकाले जा रहे है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511278