International New Dehli

चार भारतीय युवाओं को यूएन मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय स्तर की आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो एवार्ड 2019 में हुए सम्मानित

चार भारतीय युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो एवार्ड 2019 में अपने झंडे गाड़े हैं। 80 देशों के 6000 से ज्यादा 18से 32 वर्ष के युवाओं ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। कोलकाता के फ़ोटोग्राफ़र देवरचन चटर्जी की विरोध आंदोलन पर ध्यान केंद्रित करते हुए तस्वीरें, अमित मौलिक और अयानवा सिल ने खेल श्रेणी में और बहुरूपी अभिनेताओं से स्ट्रीट ग्लास कटर तक विलुप्त होने की श्रृंखला के कगार पर व्यवसायों को दिखाने वाली संतनु डे की तस्वीरों ने सफ़लता पायी है।
प्रतियोगिता के विजेताओं की तसवीरों की प्रदर्शनी भी दिल्ली के रफी मार्ग स्थित एआईएफएसीएस गैलरी में लगी है जो 5 दिसम्बर तक चलेंगी। प्रदर्शनी मे रूस, भारत, दक्षिण अफ्रीका, इटली, अमेरिका, फ्रांस सहित कई देशों के सर्वश्रेष्ठ युवा फोटोग्राफरों द्वारा दर्जनों तस्वीरें दिखाई जा रही है.

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0481692