Chhattisgarh State

राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु आवेदन 20 दिसंबर तक..

दुर्ग 30 नवंबर 2019। राज्य शासन द्वारा वीर और साहसी बालक बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए स्थापित राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में चयनित बालक बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा । पुरस्कृत किए जाने वाले बच्चों को मेडल ,प्रशस्ति पत्र,15 हजार नगद के अलावा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी । उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार के तहत ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन की रक्षा अथवा उसे शारीरिक क्षति से बचाने के लिए निस्वार्थ रूप से अदम्य साहस शौर्य और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया हो। यह पुरस्कार 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 की अवधि के लिए दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आवश्यक जानकारी और आवेदन का प्रारूप जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग पांच बिल्डिंग परिसर दुर्ग और सभी विकास खंडों के एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने वाले बालक बालिका की आयु घटना दिनांक को 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक बालक बालिका को सभी जरूरी दस्तावेजों सहित तीन प्रतियों में 20 दिसंबर तक आवेदन जमा करना होगा।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0482822