M.H. mumbai State

महाराष्ट्र में नई सरकार की तस्वीर अब पूरी तरह साफ….

शिवसेना-NCP-कांग्रेस के बीच मंत्रिमंडल पर मंथन जारी…
अजित पवार का क्या होगा?
महाराष्ट्र में नई सरकार की तस्वीर अब पूरी तरह साफ है। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के इस्तीफों के साथ ही प्रदेश में शिवसेना के नेतृत्व में एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। बुधवार को भी मुंबई में सियासी हलचल तेज है। विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर सभी विधायको को बारी-बारी से शपथ दिला रहे हैं, वहीं उद्धव ठाकरे की ताजपोशी की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। आज सुबह उद्धव ने पत्नी के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की। पढ़िए दिन भर का घटनाक्रम –
शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित निवास पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही है। यहां मंत्रिमंडल पर चर्चा होगी। सबसे बड़ा सवाल है कि अजित पवार को मंत्रिमंंडल में शामिल किया या नहीं। कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट हिस्सा ले रहे हैं। उद्धव ठाकरे भी मौजूद हैं।
होटल में ही रहेंगे विधायक-शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों को अभी होटल में ही रहना होगा। तय हुआ है कि जब तक बहुमत साबित नहीं हो जाता, तीनों दलों के विधायकों को अभी छोड़ा नहीं जाएगा। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट हो सकता है।
अजित पवार को साथ लेने पर भाजपा में फूट-अजित पवार का समर्थन लेकर सरकार बनाने के फैसले का अब भाजपा में ही विरोध शुरू हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से के मुताबिक, मेरा निजी विचार है कि हमें अजित पवार का समर्थन नहीं लेना था। वे करोड़ों के सिंचाई घोटाले में आरोपी हैं।
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की अहम बैठक-शरद पवार के घर होने वाली तीनों दलों की अहम बैटक के लिए उद्धव ठाकरे भी रवाना हो गए हैं।
अजित पवार बोले- जैसा पार्टी कहेगी वो कहेंगे। बोले- मेरे मन में जब आएगा, तब बताऊंगा कि भाजपा के साथ क्यों गया।
अजित पवार का मीडिया से सामना हुआ तो पूछा गया कि भाजपा के साथ क्यों? इस सवाल का जवाब तो नहीं दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि वे पहले भी एनसीपी में थे और आगे भी रहेंगे। वहीं अजित पवार के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सही समय आने पर जवाब दूंगा।
शरद पवार के घर बड़ी बैठक-थोड़ी देर में शरद पवार के निवास पर तीनों दलों की अहम बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा होगी। साथ ही मंत्रिमंडल में किस दल को कितना मौका मिलेगा, इस पर भी चिंतन होगा।
अजीत पवार को माफी किया, वे अब भी एनसीपी का हिस्सा: नवाब मलिक
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि शरद पवार साहब ने अजित पवार को माफ कर दिया है। अजित अब भी पार्टी का हिस्सा हैं। उन्हें अपनी गलती का आभास हो गया है। पार्टी में उनका कद अब भी वही है।
शपथ ग्रहण में शामिल हो सकती हैं सोनिया गांधी-उद्धव ठाकरे के गुरुवार शाम होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं। उन्हें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की ओर से न्योता दिया जाएगा। खबर है कि शरद पवार खुद सोनिया को फोन करेंगे।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0482137