Chhattisgarh

महिला समूह को साग सब्जी लगाने के नाम पर फाइनेंस, अधिकारियों ने दलालों से मिलकर 3 करोड़ से अधिक रूपयों की धोखाघड़ी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का शीघ्र न्याय दो आंदोलन

कोरबा जिले में बैगा आदिवासी समुदाय के महिला समूह को साग सब्जी लगाने के नाम पर फाइनेंस बैंक अधिकारियों ने दलालों से मिलकर 3 करोड़ से अधिक रूपयों का किया धोखाघड़ी, वसूली से मचा हड़कंप, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय ने कहा, कि गरीबों की कर्जा माफ करो या दोषियों को सजा दो नहीं तो होगा शीघ्र न्याय दो आंदोलन।

कोरबा छत्तीसगढ़ 5 जुलाई 2024, जिले में संचालित स्पंदना नएफीस आवार्ड सत्या बी एस एस स्पन्ना सहायता तथा बैंक आफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधकों एवं माइक्रो फाइनेंस के अधिकारियों सहित पंजाब सिंह, भाई पंकज सिंह, बबलू उर्फ संतोष सिंह द्वारा मिलकर षड्यंत्रपूर्वक भोले भाले बैगा आदिवासी महिलाओं को साग सब्जी लगाने के नाम पर षड्यंत्र पूर्वक करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है। जिससे लोगों में व्यापक जन आक्रोश देखा जा रहा है। जैसा कि धोखाधडी के शिकार अधिकांश विशेष संरक्षित बैगा उपजाति धनुहार जाति के अंतर्गत आते हैं। जिसमें सर्वाधिक कम पढ़े लिखे निरक्षर महिला सदस्य हैं। इस संबंध में सुमित्रा धनुहार पति शनिचराम निवासी घुमानीडांड तथा कई अन्य पीड़ितो ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह को बताया कि, 15 जनवरी 2023 में हमारे गांव पंजाब सिंह पिता धनराज जाति गोंड और उनके भाई पंकज और बबलू निवासी ग्राम जटगा हमारे गांव घुमानीडांड आये और कहने लगे, कि अपने खेतों में साग सब्जी लगाओ, फाइनेंस कंपनी और बैंको से लोन दिला दूंगा, सभी फाइनेंस बैंक अधिकारियों से बात हो गया है उनसे मेरा बात हो गया है, पैसा निकलवा दूंगा।
महिलाओ का समूह बना लो। उसके बाद दूसरे दिन पंजाब सिंह और बैंक तथा फाइनेंस कंपनी के सतेंद्र कौशिक, प्रीती मैडम, राज सर लोग आए थे। जिनका पूरा नाम नहीं मालूम, इस संबंध में सुमित्रा पति शनिचराम ने बताया हमारे आधार कार्ड और हम दोनों पति पत्नी का संयुक्त फोटो एक फार्म में चस्पा किया गया। और मुझसे अंगूठा करा लिये तथा कुछ महिलाओं को भी बैंक तथा फाइनेंस करने वालों ने जटगा में पंजाब सिंह के घर बुलाकर लोन फॉर्म में हस्ताक्षर लिया गया और बाद में पिकप से सब महिलाओं को गुरसिया स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस बैंक तथा कटघोरा के संबंधित बैंको में ले जाकर हम महिलाओं से पैसा निकलवाए उसके तुरंत बाद पंजाब सिंह हमारे हाथो से ले लेता था। और कहता था कि कर्जा हम पटा देंगे, बैंक अधिकारियों से बात हुआ है। आज का मजदूरी भूती ले लो। पैसा निकालने के बाद 5 सौ रूपये देकर सब पैसा को ले लेता था। और कहता था कि फाइनेंस एवं बैंक के अधिकारियों को भी पैसा देना पड़ता है। आखिर दुबारा फाइनेंस नहीं करेगें। तुम लोगों को पैसा नहीं पटाना पड़ेगा हम सब फाइनेंस कंपनी और बैंक प्रबंधक मिलकर आप लोगों का लोन को पटा देंगे।
एक दो माह जैसे बीता कि फाइनेंस कंपनी वसूली अधिकारी हम लोगों के घरों में आके बैठ गये, कहने लगे कि तुम लोगों ने साग सब्जी लगाने के नाम पर फाइनेंस कंपनी और बैंक से पैसा कर्जा लिये हो, वसूली में आएं हैं पैसा पटाओ। परेशान करने लगे, धमकी देने लगे तब हमें पता चला कि हमारे साथ पंजाब सिंह तथा दो अन्य लोगों सहित बैंक के प्रबंधकों ने सुनियोजित तरीके से फाइनेंस कंपनी और बैंको द्वारा साग सब्जी लगाने के नाम पर षड्यंत्र पूर्वक हमारे साथ धोखाधड़ी किया है। उसी प्रकार जयकुंवर के पति बसंत गोंड निवासी अमहवा ने हमारे प्रेस को बताया कि, मेरे पत्नि के नाम पर 40,000 रूपये लोन बता कर अंगूठा पंजाब सिंह ने लगवाया उसके बाद उस पैसा को अपने नाम पर ट्रांसफर करा लिया एक रूपये नहीं मिला, जिसका बैंक आफ बड़ौदा शाखा कटघोरा, खाता नंबर 49690 100024679 नंबर संचालित है, इसी प्रकार नर्मदा बाई पति बलीराम धनुहार आदिवासी घुमानीडांड जिसका खाता नंबर 75761 92344 जो इंडियन बैंक कटघोरा में खोलवाया गया, अंगुठा दबवाकर पूरा पैसा ले लिया गया, हाथ मलते रह गया अब लागतार बैंक कर्मी पैसा वसूली के लिए आते हैं। ग्राम पचरा निवासी देवमतिया पति जयमंगल, जिसका खाता नंबर 35332539182 है, जो स्टेट बैंक ग्राहक सेवा कटघोरा में शिवमंगल सिंह द्वारा फिंगर दबवाया गया पर पैसा नहीं मिला, हमारे पास भी फाइनेंस कंपनी वाले वसूली करने आते हैं। रामकुंवर धारिया पति बलराम धनुहार ग्राम घुमानीडांड जिसका खाता नंबर 49690 1000 24479 बैंक ऑफ बड़ौदा में खोलवाया गया उसके बाद अन्य फाइनेंस कंपनी से 4 बार में एक ही नाम से 2 लाख रूपये करीब निकाला गया है। लेकिन एक पैसा नहीं दिया गया। आज तक पंजाब सिंह मेरा बैंक पास बुक आधार कार्ड, लोन कॉर्ड अपने पास रख लिया है। कागजात को मांगने पर पंजाब सिंह धमकी देता है कि मेरा चाचा नारायण सिंह सरपंच है, नेता मंत्री लोगों से पहुंच रखता है। पुलिस तक का पिटाई कर सकता है तुम लोग कौन हो, रिपोर्ट करोगे तो तुम सब को देख लूंगा, पूरे बैंक अधिकारी तथा फाइनेंस अधिकारी मेरे साथ हैं। पीड़ित पक्ष के लोगों ने कहा कि हम सब भयभीत डरे सहमे होने के कारण रिपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम लेपरा, पुनिया कछार निवासी सीताबाई पति दयाराम धनुहार ने बताया कि मुझे 10 हजार रूपये महिना दूंगा कहके पंजाब सिंह अपने घर जटगा में 3 माह तक रखा और काम करवाया साथ में मेरे पति 2 बच्चे साथ में थे , पैसा देना तो दूर मेरे नाम से सेटिंग फाइनेंस कंपनी से 45000 रूपये, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस गुरसिया से 40000 हजार रुपए, सत्या माइक्रो फाइनेंस से 40000 रूपये, नवार्ड फाइनेंस कंपनी से 40000 रूपये तथा बी एस एस फाइनेंस बैंक से 40000 रूपये निकलवा कर खुद रख लिया और कुल मजदूरी भुति के रुप में 3000 रूपये ही दिया है।
उक्त मामले की जानकारी मिलते ही गोंडवाना उदय न्यूज के संस्थापक एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने ग्राम घुमानीडांड में पहुंचा तथा करोड़ों रुपए की इस घोटाले को लेकर पीड़ित विशेष जनजाति बैगा उपजाति धनुहार समुदाय के लोगों से इस मामले की जानकारी लिया। इस दौरान घुमानी डांड निवासी धोखाधडी के शिकार महिला सुमित्रा बाई व पति शनिचराम धनुहार के अलावा सैकड़ों लोगों से बात किया।धोखाधडी के शिकार महिला एवं पुरुषों ने बताया कि जटगा निवासी पंजाब सिंह अपने भाईयों एवं चाचा के अलावा फाइनेंस कंपनी व फाइनेंस बैंको के प्रबंधको की मिलीभगत से षडयंत्र रच कर हम लोगों के नाम से साग सब्जी लगाने के नाम पर पूरे कुछ गोंड तथा अधिकांश धनुहार आदिवासी समुदाय के महिलाओं से जिनके पास दो जून खाने का ठिकाना नहीं, जिन लोगों से तकरीबन 3 करोड़ रुपए से अधिक का धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है।
इस संबंध में पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने जब इस मामले को लेकर गुरसियां स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के फाइनेंस अधिकारी सतेंद्र कौशिक जिनके मोबाइल नंबर 88178 68379 पर इस घोटाले एवं धोखाधडी को लेकर बात किया तो उन्होंने कहा, कि लोग गरीब आदिवासी हैं, हम सब जानते हैं, लेकिन कंपनी कर्जा दिया है तो वसूली तो होगा ही, आप लोगों का कर्तव्य है, कि घटना की सच्चाई को उजागर कर उन्हे न्याय दिलाना, मैं घोटाला के बाद में आया हूं। पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय सिंह ने सतेन्द्र कौशिक से पूछा कि कुल कितने रूपयों का घोटाला या धोखाधड़ी हुआ होगा, तो स्पनंदना फाइनेंस के अधिकारी सतेंद्र कौशिक ने कहा अकेले हमारे ब्रांच से 6 से 10 लाख रूपये का कर्जा है। पूरे क्षेत्र से 3 करोड़ 60 लाख रुपए के आसपास महिला समूह को साग सब्जी लगाने के लिए कर्जा के नाम पर धोखाधडी करने का अनुमान है। इस मुद्दे को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओ से कहा कि भोले भाले गरीब आदिवासियो के साथ कोई अन्याय न हो, उन्हें हमें न्याय दिलाने के लिए लोकहित में संघर्ष करने की जरूरत है। तथा अतिशीघ्र दोषियों के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0724804