Chhattisgarh Raipur CG कांग्रेस पार्टी

सेंध मार के लिए तैयार रायपुर दक्षिण की जनता

* वरिष्ठ कांग्रेसजन हुए शामिल

* दक्षिण का किला भेदने कांग्रेस के वरिष्ठजनो की बैठक

रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन गांधी मैदान में बैठक रखी गई । रायपुर दक्षिण विधानसभा के विभिन्न वार्डों से आए वरिष्ठ कांग्रेसजन बैठक में शामिल हुवे । रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा के किले को भेदने रणनीति बनाई गई । वरिष्ठ कांग्रेसजन एक मत होकर निर्णय लिया कि इस बार दक्षिण विधानसभा को बृजमोहन अग्रवाल के चंगुल से निकालकर ही दम लेंगे इसके लिए सभी कांग्रेसजन बूथ में एकजुट होकर धरातल पर उतर चुके है ।बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने संबोधित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए रायपुर दक्षिण के कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे दो बार विधायक बनाया, इस बार मुझे रायपुर दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। 5 साल में भूपेश बघेल जी की सरकार ने विकास के अनेकों काम किए हैं। केवल मनुष्य के लिए ही नहीं जनता जनार्दन के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा माहौल है, इस बार जिस किसी से भी पूछो हर कोई कहता है कि इस बार पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है अब रायपुर दक्षिण ही पीछे क्यों रहे। रायपुर दक्षिण का विधायक भी कांग्रेस का ही बने l हम सब का दायित्व है,और हम सबको अपना दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप महापौर एजाज ढेबर, ज्ञानेश शर्मा, सभापति प्रमोद दुबे, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, गजराज पगारिया, कन्हैया अग्रवाल, राजेन्द्र जग्गी,शेख निजामुद्दीन,मदन तालेड़ा,फैजल रिजवी समीर पांडे, प्रमोद तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास, प्रशांत ठेंगड़ी, नवीन चंद्राकर, दिनेश ठाकुर, जी श्रीनिवास, मोहम्मद मजीद फहीम, बंशी कनोजे, सुरेश उपाध्याय,रियाज अहमद, मोहम्मद अमजद, मोहन वल्याणी सुनीता शर्मा अनीता भूटान श्रीमती भोज कुमारी यदु,bभूपेश सतपति सुरेश शुक्ला पिन्नी भाई, अविनय दुबे, कमलेश नथवानी, पुष्पराज वैद्य, मोहसिन खान, राजेश, सोनी, अविनाश शिर्के आशीष ठाकुर सुजीत चौहान सैयद मुनव्वर अली, सत्यनारायण नायक सतीश जैन राजेश ठाकुर महावीर देवांगन, सुयश शर्मा आशुतोष शर्मा, नरेंद्र ठाकुर महावीर देवांगन विकास तिवारी शालिग्राम तिवारी मनोहर देवांगन निर्मल दास केशव बंजारे सुरेश शर्मा सुशील ओझा राहुल उपाध्याय मुरली साहू…

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0634076