Bilashpur Chhattisgarh

पर्व के दौरान उठाना होगा सड़क से मलबा, सुगम यातायात में न डालें बाधा

बिलासपुर । नवरात्र पर्व शुरू हो चुका है। सप्तमी से पंडालों में विराजित मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं व पंडालों की साज-सज्जा, लाइटिंग देखने के लिए पूरे जिले के लोग शहर में उमड़ेंगे। इस दौरान सड़क पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित कर सुगम यातायात का संचालन करना एक बड़ी चुनौती बनेगी। वहीं इस दौरान सड़क पर रखी निर्माण सामग्री व मलबा भी यातायात को प्रभावित करेंगे, इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही साफ किया गया है कि जिनके भी निर्माण सामाग्री व मलबा सड़क के दायरे में रखे हुए है, उन्हें हटा लिया जाए, ताकि पर्व के दिनों में इनसे यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि यदि इसके बाद भी मलबा मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन ने निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के एकत्रीकरण व समापन के लिए नियम बनाया है, पर इसका पालन शहर में नहीं हो रहा है और भवन निर्माणकर्ता मलबा सड़क किनारे या फिर जहां खाली जगह मिलती है, वहां फेंक देते हैं। इससे शहर की स्वच्छता पर भी दाग लग रहा है और आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही अब नवरात्र के आगमन के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर दिक्कत होगा। वही अब ऐसे लोगों की सूची बनाकर मलबा रखने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि की सभी को मलबा हटाने के लिए समय दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई होना तय होगा।
यह नियम – निगम ने शासन के नियम का पालन कराने का निर्णय लेते इसको लेकर पहले से ही सर्कुलर जारी कर चुका है। इसके तहत निर्माण एवं भवन आदि की तोड़-फोड़ के दौरान निकलने वाले मलवे को चिन्हांकित लो लाइन एरिया या नगर निगम से चिन्हांकित स्थल पर निर्माण व विध्वंसकर्ता को डालना होगा। निर्माण स्थल पर ज्यादा समय तक मलबे का पड़े रहना नियम के विरुद्ध है। वहीं मलबे को सार्वजनिक स्थल पर डालने या सड़क किनारे छोड़ दिया जाता है तो संबंधित के खिलाफ निगम वैधानिक कार्रवाई करते हुए एवं अर्थदंड लगाएगा।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0483436