Chhattisgarh Education

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया केंद्र सरकार से अनुरोध, यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में समायोजित करे

March 5,2022 । उन्होंने लिखा कि यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण वहां की स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी है। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय मूल के छात्र क्रमबद्ध वतन वापस लौट रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लिखा है कि वर्तमान परिदृश्य में यूक्रेन में युद्ध समाप्ति और उसके बाद हालात सामान्य होने की स्थिति अनिश्चित है। मेडिकल की शिक्षा के लिए अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर यूक्रेन में बच्चों को पढ़ा रहे माता-पिता अपनी बच्चों के भविष्य तथा उनकी आगे की शिक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।
अपना व्यक्तिगत विचार रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आगे लिखा है कि मेडिकल की शिक्षा के लिए यूक्रेन जाने वाले छात्रों को यदि देश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत समायोजित किया जाता है, तो वह इसे स्वीकार करने के लिए सहर्ष तैयार होंगे। वर्तमान में यूक्रेन और अन्य देशों से मेडिकल की शिक्षा पूर्ण कर आए भारतीय छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रावधान है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0732605