National

जिला खनिज न्यास की बैठक में गृहमंत्री ने दी अनेक विकास कार्यों की स्वीकृती

गृह और लोक निर्माण मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी श्री ताम्रध्वज साहू ने आज गदियाबंद कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि खनिज न्यास की राशि से ऐसे प्रस्ताव तैयार करें जो जनहित में अतिआवश्यक हो। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि इस मद से 15 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से छह कार्य पूर्ण हो गए है, शेष कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण हो जायेगा। बैठक में प्रभारी मंत्री ने खनन प्रभावित क्षेत्र के शालाओं में स्मार्ट क्लास हेतु राशि स्वीकृत की। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गरियाबंद जिले के पांचों विकासखण्ड के लिए एक-एक एम्बुलेंस के लिए राशि का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। जिला अस्पताल में बाउंड्रीवाल निर्माण और दो विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त करने तथा 20 हजार गर्भवती महिलाओं के लिए हिमोग्लोबिन स्ट्रीप के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक छह मशीन क्रय करने हेतु राशि स्वीकृत किया गया। रेशम केन्द्र किरवई में धागाकरण कार्य हेतु रिलिंग और प्रशिक्षण हेतु भी राशि स्वीकृत किया गया, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। ग्राम कोकड़ी में विशेष देख-रेख की आवश्यकता वाले बच्चों के आवासीय केन्द्र के संचालन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक को इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। गरियाबंद जिले में 3644 गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए सुपोषण व्यवस्था के लिए राशि प्रदाय किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर रेबिज के इंजेक्शन के लिए पांच लाख रूपये डीएमएफ मद से स्वीकृति देने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रस्तावित अनेक कार्यों का अनुमोदन किया गया।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0482590