Chhattisgarh COVID-19 कांग्रेस पार्टी राजनांदगांव

रमन सिंह के गढ़ में गुलज़ेब लहरायेंगे युकां का परचम प्रदेश महासचिव गुलज़ेब अहमद बने राजनांदगाँव प्रभारी

छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संतोष कुमार कोलकुंडा जी एवं सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर जी के निर्देश एवं सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी द्वारा प्रदेश महासचिव गुलज़ेब अहमद को राजनांदगाँव का ज़िला प्रभारी बनाया गया हैं.। भाजपा के शीर्ष नेता रमन सिंह के क्षेत्र में प्रभारी बना कर संगठन ने गुलज़ेब अहमद पर भरोसा जताते हुए बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी हैं.। गुलज़ेब अहमद ने राजनांदगाँव ज़िला प्रभारी एवं रमन सिंह के ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस की जंग का सेनापति बनाए जाने के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी जी का आभार जताया.। गुलज़ेब अहमद ने कहा कि वो पूरी क्षमता के साथ एवं ज़िम्मेदारी से संगठन के हित में कार्य करेंगे.।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0624349