Chhattisgarh COVID-19

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफंड) के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई में और तेजी लाने तथा जिला कलेक्टरों से समन्वय कर निवेशकों को राशि वापस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवानिवृत्त न्यायधीश पटनायक की अध्यक्षता में गठित कमेटी के अंतर्गत राज्य के नक्सल प्रभावित 8 जिलों के निर्दोष आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा एवं प्रकरण वापसी की कार्रवाई करने को कहा। गृह मंत्री ने राजनैतिक प्रकरणों के वापसी में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग के 73 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लंबित मामले का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इसी तरह उप निरीक्षक तथा आरक्षक भर्ती की कार्रवाई में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव अरूण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, संचालक लोक अभियोजन प्रदीप गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सुशील द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0510419