छत्तीसगढ़ वस्त्रकार समाज युवा संगठन द्वारा प्रेस क्लब सकरी बिलासपुर में आमसभा का आयोजन किया गया। जहां वस्त्रकार समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें युवा समाजिक कार्यकर्ता श्री भुपेन्द्र कुमार को छत्तीसगढ़ वस्त्रकार युवा संगठन का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।
नव नियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री भुपेन्द्र कुमार ने कहा कि जो समाज ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसका मैं तन, मन व धन से निर्वाह करूंगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत वस्त्रकार ने बताया कि बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई व सदस्यों से बहुमूल्य सुझाव लिए गए ताकि आगामी भविष्य में संगठन और अधिक प्रभावशाली परिणाम समाज व देश के लिए प्रस्तुत कर सकें।
Add Comment