Chhattisgarh

रेल कारिडोर – पहला रैक माड़वा पावर प्रोजेक्ट को भेजा गया, यात्री ट्रेनें भी जल्द चलेगी

रेल कॉरिडोर की पहली लाइन खरसिया-कॉरिछापर के बीच से गुड्स ट्रेन चलनी शुरू हो गई। फिलहाल, रोज आठ हजार मीट्रिक टन कोयले का ट्रांसपोर्टेशन किया जाएगा। रेलवे के अफसरों ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इस लाइन पर यात्री ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएगी।
कुछ दिन तक रोज दो रैक चलाया जाएगा। कोयले का पहला रैक आज सरकारी बिजली कंपनी माड़वा पावर प्लांट और दूसरी रैक एनटीपीसी पावर प्लांट को भेजी गई। इस मौके पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा, डायरेक्टर टेक्निकल एमके प्रसाद, जीएम जेजी सिंह और सीईआरएल के सीईओ जेएन झा मौजूद थे। रेलवे की ओर से सुपरवाइज करने के लिए शैलेष टोप्पो भी मौके पर उपस्थित थे। रेल कारिडोर को सीईआरएल ने डेवलप किया है और इरकॉन ने इसे एक्जीक्यूट किया है।
44 किलोमीटर लंबी खरसिया और कॉरिछापर के बीच हालांकि, दोहरी लाइन बिछाई जा चुकी है। लेकिन, रेल परिचालन के लिए अभी सिंगल लाइन की अनुमति मिली है। आज छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे कॉरिडोर लिमिटेड के अफसरों ने बिना किसी तामझाम के मालगाड़ी का परिचालन प्रारंभ कर दिया। कॉरिछापर से रोज दो रैक कोयला ट्रांसपोर्ट किया जाएगा।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0651055