Chhattisgarh COVID-19 कांग्रेस पार्टी

देश का पेट भरने वाले अन्नदाता को अपनी जायज मांगों के लिए शहादत देनी पड़ रही है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है: इम्तियाज़ हैदर

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री इम्तियाज़ हैदर जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग ने शहीद किसानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर आंदोलन का समर्थन किया केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बनाए गये काले कृषि कानूनो के खिलाफ आज पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं, देश का किसान दिल्ली की सरहद पर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी पूर्ण रुप से समर्थन करती है, देश का पेट भरने वाले अन्नदाता को अपनी जायज मांगों के लिए शहादत देनी पड़ रही है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है, अपने हक़ और केंद्र सरकार के द्वारा जबरन थोपे गए काले कानूनो के विरोध में दिल्ली की सरहद पर विरोध के दौरान जिन किसानों की शहादत हुई है, उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं संकल्प लिया गया कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस सदैव उनके साथ रहेगी।
इसमे कार्यक्रम में रिज़वान हमीदी, मो.शाहीद क़ुरैशी, हैदर अली, विपुल जैन, हाजरुन बानो, कविता, सैय्यद सफ़ीक़,चांद अहमद, शब्बीर खान, मो. हबीब, जुबेर आलम, वक़ील अहमद, ज़िया अहमद, मो. लाइक,मो. शाहिद, फ़िरोज़ खान, नाज़िम खान, अभिषेक, मज़हर इक़बाल, नदीम सलाट, तनवीर , इमरान, तफ़ज़्ज़ुल हसन, सिकंदर अली, धारेंद्र, खालिद, विनय, दिलशाद, रमीज़, अविजित, इनायत, जावेद, रेहान, राहिल, वक़ील समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0541768