Chhattisgarh COVID-19

पुलिस विभाग पूरे समर्पण और अदम्य साहस से जनता की सेवा में लगी है : ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ने की सुकमा पुलिस कप्तान के कार्य की सराहना

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव के काम की ट्वीट करके सराहना की है। सुकमा जिले में बीते दिनों नक्सलियों ने रामाराम एवं बड़ेशेट्टी के मध्य कई जगह सड़क को काट दिया था। सुकम के एसपी केएल ध्रुव ने केरलापाल से बड़ेशेट्टी मोटरसाइकल में कटे हुए सड़क स्थल में पहुंचकर खुद मौजूद रहकर जनता की पीड़ा को दूर करते हुए उनके लिए रास्ता बनवाया। मंत्री साहू ने के एल ध्रुव के इस काम की सराहना करते हुए लिखा कि “पुलिस विभाग पूरे समर्पण और अदम्य साहस से जनता की सेवा में लगी है ।”

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668365