रायपुर / छत्तीसगढ़ के युवा विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय की एक नई उड़ान शुरू हो गई है जिसके तहत उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए AICC में राष्ट्रिय सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही विकास को असम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के बाद विधायक उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया आकउंट से सोनिया गांधी, राहुल गाँधी,केसी वेणुगोपालन, पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेसियो का आभार व्यक्त किया है। बता दे कि विधायक उपाध्याय अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ही एनएसयूआई से किये थे जिसके तहत उनकी जनता के बीच एक बेहतर पकड़ के साथ साथ जनप्रिय नेता की भूमिका भी रही है। पिछले दो सालो से विधायक लगातार अपने छेत्र में जनसम्पर्क कर उनके हर संभव समाधान की कोशिश में दिखे है। कोरोना काल में भी एकमात्र विधायक जमीनी स्तर पर जा कर लोगो को कोरोना से बचने के लिए आगाह करते नज़र आये हैं।
Indian National Congress में राष्ट्रिय सचिव बनाकर आसाम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए @SoniyaGandhinc जी, @RahulGandhi जी , @kcvenugopalmp जी , @plpunia जी , मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी , @MohanMarkamPCC जी सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार pic.twitter.com/8445sC0etI
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) December 19, 2020
Add Comment