Chhattisgarh COVID-19

विधायक ने फिर कृषि बिल के मुद्दे पर किसानों व क्षेत्रवासियों को गुमराह करने का प्रयास किया : अधिवक्ता शत्रुहन साहू

विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों किसान विरोधी काला कानून के संदर्भ में लगातार धमतरी विधायक के द्वारा क्षेत्र की जनता और किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जो बेहद ही नंदिनी य और शर्मनाक है पूर्व में भी दिनांक 14 दिसंबर 2020 को झूठी फोटो खिंचवा कर मीडिया के माध्यम से झूठी खबर प्रकाशित करवा कर क्षेत्रवासियों को गुमराह किया उसी तरह 18 दिसंबर 2020 को दिनभर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों किसान गांधी मैदान धमतरी में तीनों कृषि बिल के वापसी के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे रहे वही भारतीय जनता पार्टी के समर्थित दो लोगों को बुलाकर तथाकथित स्वयंभू किसान नेता का नाम देकर मीडिया में पुन झूठी खबर वायरल करने का काम कर रही है राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेतृत्व में आंदोलन में बैठे सभी किसानों ने धरना स्थल से ही धमतरी विधायक रंजना साहू और भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेताओं के ऐसी झूठी कृत्यों का निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए धमतरी विधायक के द्वारा की जा रही किसानों के अपमान के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की और उनके झूठी खबर प्रकाशित करवा कर जनता को गुमराह करने के लिए किसान मोर्चा ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखित दर्ज करवाएं इस अवसर पर शत्रुहन साहू अधिवक्ता संजय चंद्राकर अशफाक हाशमी भुनेश्वर साहू टिकेश्वर साहू गोपी साहू निहाल सिंह धनंजय साहू कार्तिक राम चोवाराम निशांत भट्ट कृष्णकांत गोपाल राम सुभाष सेन भरत लाल अवतार साहू खूब लाल सोनू साहू ममता तिवारी टोमेश्वर साहू सतवंत महिला रसूल खान युगल किशोर गोपी किशन दिग्विजय साहू थान सिंह गजेंद्र साहू भीम लाल ललित कुमार मनोज कुमार ओमप्रकाश यदुनंदन साहू तुलु राम सनत सनत निर्मलकर प्रहलाद साहू नीरज साहू सत्यम पुरी गोस्वामी परमेश्वर साहू पालेश्वर साहू महेश बहुर सी हेम राम जी अवध साहू एवं बड़ी संख्या में किसान साथी उपस्थित रहे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0514210