कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, दिग्विजय सिंह ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि दिग्गज कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है. राहुल गांधी ने जताया दुख, बोले- कांग्रेस पार्टी के थे स्तंभ
पार्टी नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अहमद पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अहमद पटेल नहीं रहे. एक अभिन्न मित्र विश्वसनीय साथी चला गया. हम दोनों सन 77 से साथ रहे. वे लोकसभा में पहुंचे मैं विधान सभा में. हम सभी कांग्रेसियों के लिए वे हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा थे. मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहना उनकी पहचान थी अहमद पटेल का निधन एक गहरा खाली स्थान छोड़ गया-प्रियंका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक कहा उनका जाना कांग्रेस पार्टी के साथ देश को भी अपूर्णीय क्षति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि वे अहमद पटेल के निधन से दुखी हैं.कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है। उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि अहमद पटेल न सिर्फ बुद्धिमान और अनुभवी साथी थे जिनके पास मैं हमेशा सलाह और सहयोग के लिए जाती थी, बल्कि वो एक मित्र के भी समान थे, जो हमलोगों के साथ विश्वसनीय साथी के तौर पर खड़े रहे. उनका निधन एक गहरा खाली स्थान छोड़ गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. …
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
It is a sad day. Shri Ahmed Patel was a pillar of the Congress party. He lived and breathed Congress and stood with the party through its most difficult times. He was a tremendous asset.
We will miss him. My love and condolences to Faisal, Mumtaz & the family. pic.twitter.com/sZaOXOIMEX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2020
कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है।
उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 25, 2020
Congress President Smt Sonia Gandhi’s condolence message on the demise of Shri Ahmed Patel. pic.twitter.com/JiOwjr3j1n
— Congress (@INCIndia) November 25, 2020
In the shocking demise of Shri. Ahmed Patel ji, the Congress Party has lost one of its strongest pillars & the nation has lost a deeply dedicated leader.
With a heavy heart we pay our profound condolences to his family & his followers at this time of grief. pic.twitter.com/Fl4a4Z1yCM
— Congress (@INCIndia) November 25, 2020
A sad day for @INCIndia . We have lost one of our most hard working leaders. With the demise of #AhmedPatel ji we have lost one of the strongest pillars of the party. His contributions & sacrifices have been immense. My deepest condolences to his family.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 25, 2020
अहमद पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें।#RIP @mfaisalpatel
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) November 25, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, हम सब करोड़ों कार्यकर्ताओं की ऊर्जा के पुंज श्री अहमद पटेल जी के निधन का समाचार पाकर स्तब्ध हूं। वे पूरे जीवन देश व पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहे। बाबा गुरु घासीदास जी दिवंगत पुण्यात्मा को शांति तथा उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें।#ahmedpatel pic.twitter.com/LFljqsGv1S
— Guru Rudra Kumar (@Gururudrakumar) November 25, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद श्री अहमद पटेल जी के निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है ,उनका जाना कांग्रेस पार्टी एवं समूचे देश के लिए क्षति है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिजनों को इस विपदा की घड़ी में संबल प्रदान करे। #ahmedpatel pic.twitter.com/KJKWiekvYr— Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) November 25, 2020
Add Comment