Business COVID-19 Digital New Dehli Technology

कीमतें हुई कम, जानें नये दाम Oppo A12, A15, F17 और रेनो 3 प्रो के

Oppo ने अपने बजट स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी ने अपनी ए सीरीज, एफ सीरीज और रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन्स की कीमतें कम कर दी हैं। Oppo A12, Oppo A15, Oppo F17 और Oppo Reno 3 Pro को 2 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। महेश टेलिकॉम ने ओप्पो के इन फोन्स के दाम में कटौती के बारे में सबसे पहले ट्वीट कर जानकारी दी। ओप्पो ए12 और ओप्पो ए15 के दाम में कंपनी ने एक हजार रुपये की कटौती की है। ओप्पो ए12 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1000 रुपये की छूट के साथ 8,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं ओप्पो ए15 के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,000 रुपये की छूट के बाद 8,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। ए15 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1 हजार रुपये की छूट के साथ 9,990 रुपये में लिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने इसी सप्ताह लेटेस्ट बजट फोन ओप्पो ए33 के दाम भी कम किए थे। कंपनी ने ओप्पो ए33 के दाम में 1 हजार रुपये की कटौती कर दी है और अब इसे 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। याद दिला दें कि ओप्पो ए33 को 11,990 रुपये की कीमत पर पिछले महीने लॉन्च किया गया था। ओप्पो के इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड बेस्ड कलरओएस पर चलता है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0707832