Chhattisgarh COVID-19 New Delhi

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर – सिमगा – बिलासपुर राजमार्ग की स्थिति से अवगत कराया

रायपुर / केन्द्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री
ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत प्रगतिरत कार्यों की परियोजनावार जानकारी दी। उन्होंने रायपुर-सिमगा-बिलासपुर राजमार्ग की स्थिति से भी अवगत कराया। मंत्री साहू ने बताया कि इस मार्ग में पुल के दोनों तरफ गड्ढे हो गये हैं। इस संबंध में विधानसभा में भी कई बार प्रश्न उठाया गया है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इस जानकारी पर संबंधित अधिकारी से शीघ्र जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और संबंधित ठेकेदार नोटिस देने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के लम्बित प्रकरणों को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से चर्चा कर शीघ्र निराकृत करने लोक निर्माण मंत्री श्री साहू से आग्रह किया।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने परियोजना के तहत सड़क चैड़ीकरण, उन्नयन, मजबूतीकरण और पूल कार्यों के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय पर कार्यों को पूर्ण किया जा सके और उसकी लागत भी न बढ़े। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को निलम्बित करने तथा 02 माह के भीतर कार्य की प्रगति ठीक नहीं होने पर उन ठेकेदारों को रिप्लेश करने के भी निर्देश दिये।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सचिव लोक निर्माण सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी से कहा, कि उन्हें जो राहत और सुविधाएं चाहिए ले सकते हैं और स्थानीय लोगों के माध्यम से प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग अम्बिकापुर-पत्थलगांव, पत्थलगांव-कुनकुरी, कांकेर-बेड़मा, रायगढ़-सरायपाली, शिवनगर-अम्बिकापुर, कुनकरी-छत्तीसगढ़ /झारखण्ड सीमा मार्ग, चिल्पी-कवर्धा, दर्रीघाट-बनारी, बनारी-मसनियाकला, मसनियाकला-रेंगापाली /उड़ीसा सीमा, कवर्धा-सिमगा, मध्यप्रदेश /छत्तीसगढ़ सीमा से सूरजपुर, बिलासपुर-मुंगेली, अम्बिकापुर- रामानुजगंज-गढ़वा, भोपालपटनम-बीजापुर के उन्नयन चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुल निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख अभियंता व्ही.के. भतप्रहरी, के.के. पिपरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508689