Chhattisgarh COVID-19

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ राज्य इकाई ने पत्रकार पर हमले की तीव्र निंदा की साथ ही नई कार्यकारिणी का किया गठन

रायपुर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मज़हर इक़बाल ने प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर कतिपय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गाली गलौज धक्का मुक्की और मारपीट की घटना की तीव्र निंदा की है तथा दोषीयों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की मांग की है बताते चले की वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर विगत दिनों बस्तर क्षेत्र में कतिपय सत्तारूढ़ राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का वीडियों बड़ी तेजी से वायरल हुआ है जिसमे कुछ लोगों द्वारा बड़ी बेरहमी के साथ कमल शुक्ला के साथ धक्का मुक्की एव उन्हें खींच कर उनके कपड़े तार तार करने में जुटे है तथा आमजन मूक दर्शक बन घटना देख रही है उस घटना का वीडियों जनमानस के समक्ष आते ही पत्रकार जगत ने ऐसे राजनीतिक पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल कर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग राज्य शासन से की जा रही है वही वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर हुए हमले की घोर निंदा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अलताफ हुसैन सहित रज़्ज़ाक़ खान, अब्दुल हमीद, मज़हर इकबाल इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों ने की है साथ ही श्री मज़हर इक़बाल ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा समाप्त हो चुकी है तथा राज्य भर में अब गुंडा राज स्थापित हो गया है कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आते ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की घोषणा चुनाव के समयअपने घोषणा पत्र में की थी परन्तु लंबे समय से उक्त कानून को लंबित रखकर लगातार प्रदेश के पत्रकारों को मिथ्या भ्रामक एफ आई आर दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है तथा अभद्रता और मारपीट की घटनाएं भी हो रही है इससे चौथा स्तंभ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मज़हर इक़बाल ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि शीघ्र अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश भर में लागू किया जाए ताकि पत्रकार दमनात्मक नीतियो से निर्भीक होकर समाचारों का संकलन कर सके।

” इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी का गठन ”

रायपुर । आज 01 अक्टूबर 2020 को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री मज़हर इकबाल की ओर से प्रदेश में नवीन कार्यकारिणी – पदाधिकारियों का गठन किया गया जो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से तुरंत प्रभावशील होगा। एसोसिएशन में निम्न पदाधिकारी बनाए गए जिनमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष – डा. एल.एस उदय, उपाध्यक्ष- श्रीमती रत्नमाला पांडेय, सचिव व प्रवक्ता- श्री हरिबंधु नायक व सैय्यद शफीक, सचिव (प्रशासनिक व कार्यालय प्रभारी) – श्री अल्ताफ हुसैन, सचिव – नेमीचंद बंजारे व मोहम्मद मुश्ताक, कोषाध्यक्ष – श्री अब्दुल हमीद, विधिक सलाहकर श्री भरत सोनी (Adv) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य: श्री संतोष गुप्ता, श्रीमती रमीजा परवीन, श्री डिग्रीलाल सिदार, निहारिका श्रीवास्तव, पूजा वर्मा, फरजाना बानो, अब्दुल रज्जाक , रफी अहमद कुरैशी, मनमोहन पात्रे बनाए गए इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मज़हर इकबाल ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त किया है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए एसोसिएशन के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। यह नियुक्ति आगामी आदेश तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551774