Chhattisgarh COVID-19

श्रम कल्याण बोर्ड के चैयरमेन का समर्थकों के साथ जिला पंचायत सदस्य अंकित ने किया स्वागत

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड चैयरमेन शफी अहमद का कांग्रेस नेताओं ने जगह – जगह स्वागत किया। रायपुर से अम्बिकापुर जाने के दौरान बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं आत्मीय स्वागत किया। शफी अहमद के पहली बार बिलासपुर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की। यद्यपि शफी अहमद कहीं रूके नहीं। ना ही किसी के साथ किसी प्रकार की बैठक की।
रायपुर से अम्बिकापुर प्रस्थान के दौरान श्रम कल्याण बोर्ड चैयरमेन का भरारी में  समर्थकों के साथ जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति अंकित गौरहा ने आत्मीय स्वागत किया साथ ही गुलदस्ता भेंट कर कुछ देर सामान्य बातचीत की। मुलाकात के दौरान अंकित गौरहा ने जिले और शहर की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
जिलि पंचायत के सभापति अंकित गौरहा ने शफी अमद को बताया कि कोरोना काल में शासन की श्रमिक हित से जुड़ी तमाम नीतियों का गंभीरता से पालन किया जा रहा है। सभी श्रमिकों के हितों को गंभीरता से लिया जा रहा है। शफी अहमद से मुलाकात के बाद अंकित ने बताया कि कोरोना काल के चलते चैयरमैन का बिलासपुर में रूकना नहीं हुआ। उन्होने जरूर कहा है कि हालात सामान्य होने पर बिलासपुर आना जरूर होगा। सरकार की श्रम नीतियों और जनहित कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही श्रम हित में सरकार के निर्देशों के पालन को लेकर चर्चा भी करेंगे।
जिला पंचायत सदस्य व सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि श्रम कल्याण बोर्ड चेयरमैन का कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद शफी अहमद अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए ।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0721578