कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के मद्देनजर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के मद्देनजर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य अमले में रिक्त 5549 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग की हरी झंड़ी मिल गई है। इनमें से 100 पदों पर नियमित व 3449 पदों पर संविदा भर्ती का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में सेवा देने का अवसर मिलेगा। इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विटर पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- सभी युवा साथियों के साथ मिलकर हम आगे भी कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखेंगे। छत्तीसगढ में कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार के बीच राज्य में स्वास्थ्य अमले की कमी की वजह से उपचार में चुनौतियां सामने आ रही हैं। इस चुनौती से निपटने के साथ ही स्वास्थ्य अमले को पूरी तरह मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 3449 पदों पर मार्च 2021 तक के लिए संविदा भर्ती और राज्य में स्थापित विभिन्न कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल के 379 पदों पर तीन माह के लिए संविदा भर्ती की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों में चिकित्सा अधिकारी के 300 पद, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी के 89 पद, स्टाफ नर्स के 911 पद, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष के 350 पद और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 400 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।
नई भर्तियां होने से अस्पतालों में मरीजों की सही तरीके से देख-रेख हो सकेगी, साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलेगी। अभी राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों से स्टाफ की सुविधाएं न होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसके अलावा जिन पदों पर भर्ती होने जा रही है वह पद पूर्व में स्वीकृत किए जा चुके हैं, यानी बुनियादी तौर पर राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को सुचारू रूप से चलाने के लिए इतने कर्मचारियों की निश्चित ही जरूरत है। बता दें कि राज्य में अब तक 7863 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमें से 5172 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 2646 मरीजों का अभी राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
Add Comment