रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में फिर से लॉक डाउन लगा दिया है , भूपेश सरकार ने प्रदेश में 21 जुलाई के बाद से एक सप्ताह का पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया है। आपको बता दें यह लॉक डाउन उन जिलों पर लागू होगा, जहां सक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार लॉकडाउन लगाने व हटाने का अधिकार कलेक्टर को होगा।
आपको बता दें कि जारी लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी अन्य सभी सेवाएं पूर्णता बंद रहेंगी। गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ते करोना के मामलों को देखते हुए लंबे समय से लॉक डाउन की मांग की जा रही थी जिसके बाद शनिवार को यह बड़ा फैसला लिया गया है।
Add Comment