रायपुर/ PCC Chief मोहन मरकाम दिल्ली आलाकमान को निगम मंडलों की सूची सौंपकर वापस रायपुर पहुंच आए हैं. मरकाम ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर चर्चा की और पुनिया अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अंतिम सूची सौपेंगे. जिसके बाद जल्द ही नामों का ऐलान हो सकता है।
दिल्ली से लौटे PCC Chief मोहन मरकाम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ नेताओं से निगम मंडलों में जो नामों पर चर्चा हुई, उन नामों को लेकर दिल्ली गया था. प्रभारी महामंत्री पुनिया से नामों पर वृस्तित रूप से चर्चा हुई और उन नामों को हाईकमान को भेज दिया है. हाईकमान की स्वीकृति के बाद ही पहला लिस्ट जारी किया जाएगा. हाईकमान से अंतिम मुहर लगने के बाद ही छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों के नामों की सूची जारी की जाएगी. हमें उम्मीद है, सभी नामों पर जल्द मुहर लग जाएगी।
उन्होंने कहा कि संसदीय सचिवों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई है. उन नामों पर भी हाईकमान विचार कर रहा है. जब तक हमें अधिकृत रूप से हाईकमान की सूची नहीं मिल जाती है, तब तक इस पर कहना जल्दबाजी होगा।
Add Comment