Reporting by Taufik Ahmad khan,
आरिफ शेख SSP Raipur ने एवं आमानाका TI भी दिया इसमे बहुत बड़ा योगदान
दुखद पहलू – इस आपदा में आसनशोल (पश्चिम बंगाल) से मुबंई मजदुरो को लाने जा रही बस का 50 वर्षीय बंगाली कडंक्टर का कोरोना से नही अपितु गर्मी से तबीयत खराब होने पर एम्स रायपुर में उपचार दौरान मृत्यु होने पर अकेले ड्रायवर का संदेश मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं काँग्रेस नेत्री श्रीमती बबिता सेन गुप्ता के कारण पोस्ट मार्टम किया गया जिसमें एसएसपी श्री आरिफ शेख द्वारा दाह संस्कार का खर्चा किया गया जिसमें काँग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता अरुण भद्रा, एसएसपी आरिफ शेख़ , आमानाका टीआई,डीएसपी, एसपी पुलिस वालो के माध्यम से क्रियाक्रम कराया गया श्रीमती बबिता सेन गुप्ता ने बताया कि ड्राइवर की मौत कोरोना से नही बल्कि गर्मी के कारण हुई उस ड्राइवर का संदेश प्राप्त होने पर तत्काल व्यवस्था की गई और एसएसपी आरिफ शेख ने अंतिम क्रियाकर्म में बहुत बड़ा योगदान रहा कालीबाडी समिति द्वारा शासन द्वारा महाराष्टृ के आये बंगाली ड्रायवर को होटल पर रूकवाया गया। ऐसे दुख पर उस परिवार को श्रीमती बबिता सेन गुप्ता द्वारा पुरा सहयोग किया। कांग्रेस परिवार द्वारा कल ड्रायवर व बस की कोलकाता वापसी की जायेगी।कोई फंसे लोग कोलकाता जाना चाहते है, तो उन्हे भी इस बस से भेजा जायेगा। बंगाली परिसर इस मुसीबत में बंगालियो के लिए Bird चढ़कर काम आये तो मानवीयत की बात ही। आइये इस आपदा व मुसीबत में लोगो को सहयोग करे। जो डर रहा, वे निश्चय ही परिवार के बीच रहकर सकारत्मक काम करे।
Add Comment