दुर्ग, 03 जून 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में 29 लाख 53 हजार रुपए की लागत से विभागीय संभाग बेमेतरा के अंतर्गत सबडिविजन दाढ़ी में 1815 के.व्ही.ए.आर. एवं खंडसरा में 1089 के.व्ही.ए.आर. का कैपेसिटर बैंक चार्ज किया गया। उपकेंद्र में कैपेसिटर बैंक चार्ज होने से बेमेतरा के 27 गांवों के लगभग 2800 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अधिकारियों ने बताया कि पंपों के इंडक्टिव(मोटर) लोड से प्रणाली पर अनावष्यक एम्पियर भार बढ़ता है और वोल्टेज कम(ड्राप) हो जाता है। कैपेसिटर बैंक के चालू होने से वोल्टेज एवं पाॅवर फैक्टर में सुधार होगा और इससे लाईन लाॅस में भी कमी आएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने उक्त कार्य कोे सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु कार्यपालन अभियंता (एसटीएम)/प्रोजेक्ट संभाग, सहायक अभियंता एसटीएम/परियोजना एवं उनकी पूरी टीम को बधाई प्रषित की है। उन्होंने बताया कि सबडिविजन दाढ़ी के अंतर्गत ग्राम बटार, मुरकी, परसवाड़ा, चिल्फी, गिधवा, कोडवा, पेंड्री, सुरुंगदाहरा, संकपाट, देवगांव, डमईडीह, खुर्दा, बोहारडीह, अड़बांधा, ठेंगभाट, नवरंगपुर एवं निवासपुर के 1600 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसी तरह खंडसरा सबडिविजन के अंतर्गत ग्राम सिंगपुर, केवाची, चमारी, मोहतरा, घानाडीह, करचुवा, रायखेड़ा, जगमड़ा एवं लावातरा के लगभग 1200 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
Add Comment