Bilashpur Chhattisgarh

क्वारांइटन सेंटर में अनिता ने बच्चे को जन्म दिया

बिलासपुर/ बिलासपुर संभाग अंतर्गत मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत निरजाम निवासी अनिल साहू आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिवार सहित कमाने खाने के लिए लखनऊ गया था। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण रोजी मंजूरी बंद हो जाने के कारण अनिल साहू सहपरिवार सरकार द्वारा ट्रेन का व्यवस्था जिसमें निरजाम पहुँचे।ग्राम निरजाम पहुँचने पर ग्राम पंचायत निरजाम सरपंच श्रीमती सुकृता शिवारे द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर 2 में रहने का प्रबन्ध किया गया। ग्राम पंचायत निरजाम सरपंच ने जानकारी दिया कि अनिल साहू पत्नी अनिता साहू ने क्वारेंटाइन सेंटर में 11 वे दिन दिनांक 30 मई 2020 को नवजात शिशु को जन्मदिन दिया है। सरपंच ने माता-पिता जो बधाई दिया देते हुए कहा कि इसमें खास बात यह हैं कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और इसके विषय में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दिया गया हैं।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511598